नये कार्यालय में हेलीपैड की सुविधा भी चाहती है प्रदेश भाजपा
संवाददाता, कोलकाताभाजपा को विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने कार्यालय के लिए एक बड़ी जगह की तलाश है. भाजपा महसूस कर रही है कि अब पहले जैसी बात नहीं रही. भाजपा का परिवार बड़ा हो गया है. इसलिए चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा बड़े परिवार के लिए एक नये ठिकाने की तलाश में जुटी है.फिलहाल, प्रदेश भाजपा का ””मुख्यालय”” साल्टलेक के सेक्टर 5 में है. लेकिन इस कार्यालय में जगह बहुत कम है. शीर्ष नेताओं को भी बार-बार यात्रा करनी पड़ रही है. इसे लेकर नये कार्यालय की तलाश शुरू हुई है. पार्टी सूत्रों के अनुसार न्यूटाउन में अगला ठिकाना हो सकता है. एक ऐसी जगह की तलाश है, जहां एक विशाल क्षेत्र, एक विशाल पार्क और एक हेलीपैड भी हो. प्रदेश भाजपा का मानना है कि चुनाव से पहले नया कार्यालय जरूरी है. चुनाव प्रचार के लिए पांच से छह हेलीकॉप्टरों की भी जरूरत पड़ेगी. जिनमें दिल्ली और बंगाल के बड़े नेता चुनाव प्रचार करेंगे. यह भी मानना है कि इस बार कम चरण में ही चुनाव खत्म हो सकता है. इसलिए बड़े नेताओं को मैराथन प्रचार के लिए कुछ हेलीकॉप्टरों की जरूरत पड़ेगी. इसीलिए भगवा खेमा नये कार्यालय में एक हेलीपैड भी चाहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

