कोलकाता. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने हाइटेक तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी सूत्रों के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए भाजपा चार से पांच हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर सकती है, ताकि शीर्ष नेता एक दिन में कई स्थानों पर रैलियां और बैठकें कर सकें. इसी के मद्देनजर प्रदेश भाजपा मौजूदा सॉल्टलेक स्थित कार्यालय को बदलकर न्यूटाउन या किसी बड़े परिसर में नया कार्यालय स्थापित करना चाहती है. पार्टी ऐसे स्थान की तलाश में है जहां पर्याप्त जगह हो और हेलीपैड की भी सुविधा उपलब्ध हो. बताया गया कि मौजूदा कार्यालय में जगह की कमी महसूस की जा रही है, इसलिए स्थानांतरण पर विचार चल रहा है. इस बीच, सोमवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बंगाल दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2021 के बाद से ऐसा कोई साल नहीं बीता जब प्रधानमंत्री बंगाल नहीं आये हों. पिछले चार महीनों में प्रधानमंत्री ने राज्य में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

