खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बिनपुर थाना के शिलदा इलाके में एक मोटरसाइकिल ने एक बुलडोजर को टक्कर मार दी. हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी, जबकि एक और शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक का नाम राजेश कुमार चंद (35) बताया गया है. मालूम हो कि राजेश अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से नारायणपुर से बेलपहाड़ी-शिलदा मुख्य सड़क से अपने घर जा रहा था. तेज गति होने के कारण मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गयी और एक बुलडोजर से टकरा गयी. हादसे में राजेश और उसका मित्र बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

