कोलकाता. बांग्ला फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर सौम्यदीप गुइन उर्फ विक्की रविवार को दक्षिण कोलकाता स्थित अपने घर में फंदे से लटके पाये गये. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सौम्यदीप (40) का शव उनके परिवार ने दोपहर के समय उनके कमरे से बरामद किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि जांच के आदेश दे दिये गये हैं, लेकिन सौम्यदीप के आत्महत्या किये जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ समय बाद उनके परिवार से बात करेगी ताकि मौत के पीछे की परिस्थितियों का पता चल सके. पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें बताया गया है कि हाल के दिनों में उन्हें उम्मीद के मुताबिक काम नहीं मिल रहा था और हम इस पहलू की भी जांच कर रहे हैं. हमें बताया गया है कि वह अवसाद से जूझ रहे थे. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. सौम्यदीप लंबे समय से निर्देशक राजा चंदा और सिनेमैटोग्राफर -निर्देशक प्रेमेंद्र विकास चाकी के करीबी दोस्त थे. सौम्यदीप के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

