16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Crime News : कोलकाता के पांच सितारा होटल में महिला संगीतकार से छेड़खानी, इटली के प्रवासी भारतीय समेत दो को आरोपी गिरफ्तार

Bengal Crime News : पीड़िता ने इस घटना के बाद उन्होंने पहले होटल अधिकारियों और बाद में पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता एक लोकप्रिय टेलीविजन गायन प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है.

मुख्य बातें

  • अपने मित्र के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने आयी थी पीड़िता
  • होटल के सुरक्षाकर्मियों को इसकी शिकायत करने के साथ प्रगति मैदान थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई थी शिकायत
  • पीड़िता का पुलिस के समक्ष आरोप, पार्टी में लगातार अश्लील हरकत व आपत्तिजनक बातें कर रहे थे दोनों

Bengal Crime News , विकास कुमार गुप्ता : आरजी कर की घटना को लेकर जहां पूरे राज्य में इन दिनों धरना-प्रदर्शन-आंदोलन का दौर चल रहा है. इसी बीच कोलकाता के एक लग्जरी होटल में एक महिला संगीतकार के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. घटना मंगलवार की रात बाइपास में स्थित एक होटल में हुई. पीड़िता ने इस घटना के बाद उन्होंने पहले होटल अधिकारियों और बाद में पुलिस से मदद मांगी. जिसके बाद प्रगति मैदान थाने की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता एक लोकप्रिय टेलीविजन गायन प्रतियोगिता में फाइनलिस्ट भी रह चुकी है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अरुण कुमार (60) और रिंकू गुप्ता (43) बताये गये हैं. अरुण प्रवासी भारतीय है. अब वह इटली में रहते हैं. उनका एक घर दिल्ली के प्रीतमपुरा थानाक्षेत्र में भी है. वहीं रिंकू मध्य कोलकाता के बहूबाजार थानाक्षेत्र का निवासी है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

कब और कहां हुई यह घटना

पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि, मंगलवार को पीड़िता अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए होटल गयी थी. कथित तौर पर यह घटना वहीं हुई. शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि वह अपनी बहन और दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई थी. अचानक लगभग 60 वर्षीय उम्र का एक व्यक्ति पार्टी में उनके पास आये और उन्हें अश्लील तरीके से छूना शुरू कर दिया. उनके साथ एक अन्य युवक भी था. वह भी उस वृद्ध के साथ उनके करीब आने की कोशिश कर रहा था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह संभ्रांत होटल में दो मेहमानों द्वारा किये जा रहे इस तरह की हरकत से उनके साथ अन्य लोग भी हैरान थे. पीड़िता का आरोप है कि दोनों न सिर्फ उन्हें अश्लील तरीके से छू रहे थे, बल्कि अपने एक दोस्त की पत्नी के साथ डांस करने के लिए भी मजबूर कर रहे थे.

Also read : संदीप घोष के मामले को दूसरे राज्य ले जाये सीबीआइ : शुभेंदु अधिकारी

कार्यक्रम में गाना गा रही युवती को भी परेशान करने का दोनों पर आरोप

पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, दोनों आरोपी न सिर्फ उसके साथ बल्कि, कार्यक्रम में गाना गा रही युवती कलाकार को भी कई बार परेशान किया. बार-बार कोशिश करने के बाद भी जब उन्हें रोका नहीं जा सका तो मामले की जानकारी होटल के सुरक्षा गार्डों को दी गई. प्रगति मैदान थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उन्होंने होटल अधिकारियों से घटना की सीसीटीवी फुटेज मांगी, लेकिन उन्हें नहीं दी गई. पुलिस के पहुंचने से पहले होटल के सुरक्षा गार्डों ने दोनों आरोपियों से खाने का बिल चुकाने और वहां से चले जाने को कहा. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों आरोपियों को होटल से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म रोधी निष्प्रभावी कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री,गृह मंत्री का मांगा इस्तीफा

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel