18 को सिंगूर से प्रधानमंत्री दिखायेंगे हरी झंडीसंवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल और असम को नौ अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को हुगली जिले के सिंगूर से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे. इससे पहले 17 जनवरी को पीएम मालदा टाउन स्टेशन पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. उस दिन मालदा टाउन स्टेशन से एक वंदे भारत ट्रेन कामाख्या जायेगी और एक अन्य हावड़ा रवाना होगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अमृत भारत ट्रेनों के उद्घाटन के बाद से बंगाल वासियों को अलीपुरदुआर स्टेशन से बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता स्टेशन से तांबरम, बनारस और आनंद विहार, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली और नागरकोइल तक का सफर सुगम हो जायेगा. इसी तरह से असमवासियों को गुवाहाटी से रोहतक, डिब्रूगढ़ से लखनऊ तक किफायती, आधुनिक व आरामदायक यात्रा करने की सुविधा मिलेगी. ये ट्रेनें पश्चिम बंगाल और असम से किफायती और लंबी दूरी की कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी. जिसमें बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे आबादी वाले राज्य शामिल होंगे. ये तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे दूर-दराज के राज्यों को भी कवर करेंगी, जिससे देश के कई हिस्सों को जोड़ा जा सकेगा.
अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं :
इन ट्रेनों के यात्री कई आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं. ट्रेन की प्रत्येक बोगी को फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल और बोतल होल्डर,फास्ट चार्जिंग पॉइंट रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, आरामदायक सीटें और बर्थ, इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग वाले आधुनिक टॉयलेट और आग बुझाने के सिस्टम से लैस किया गया है. कोचों को बनाने में दिव्यांग यात्रियों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. पैंट्री कार लंबी दूरी की यात्रा को और भी आरामदायक बनायेगा.
अभी 30 अमृत भारत ट्रेनें चल रही हैं
अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिए एक वरदान बनकर उभरी है. 2023 में शुरू की गयीं इन ट्रेनों का कम ठहराव होता है और बिना किसी रुकावट के चलती है. इसमें नॉन-एसी लंबी दूरी की स्लीपर श्रेणी कोच उपलब्ध होते हैं. किराया लगभग 500 रुपये प्रति 1000 किलोमीटर है. किराये की संरचना सरल और पारदर्शी है. जिसमें कोई डायनामिक प्राइसिंग नहीं है, जो इसे आम आदमी के लिए सुलभ बनाता है. दिसंबर 2023 में इसकी शुरुआत के बाद से, अब देश में 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. अगले हफ्ते तक इसमें नौ अमृत भारत ट्रेनों का इजाफा होने से अब यह ट्रेनें 36 हो जायेंगी.बंगाल-असम को मिलेंगी ये अमृत भारत ट्रेनें
1. गुवाहाटी (कामाख्या)– रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस2. डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस3. न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस4. न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस5. अलीपुरदुआर-एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस6. अलीपुरदुआर-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस7. कोलकाता (संतरागाछी) – तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस8. हावड़ा – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस9. कोलकाता (सियालदह) – बनारस अमृत भारत एक्सप्रेसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

