कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस द्वारा महानगर में आयोजित शहीद दिवस रैली के दौरान बेलियाघाटा के विधायक और टीएमसी नेता परेश पाल सभा मंच पर गये बिना ही वापस लौट गये. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को वह तय समय पर सभा स्थल पहुंचे थे, लेकिन मंच पर उपस्थित होने वाले नेताओं और अन्य लोगों की सूची में उनका नाम शामिल नहीं था. इसी वजह से उन्हें लौटना पड़ा. हालांकि, विधायक पाल का दावा है कि अस्वस्थ महसूस होने के कारण वह वापस लौट गये थे. गौरतलब रहे कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांकुड़गाछी में भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की हत्या के मामले में सीबीआइ द्वारा अदालत में दायर की गयी चार्जशीट में विधायक पाल का नाम भी शामिल है.
विधायक ने इस मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

