हुगली. एसआइआर के नाम पर आम लोगों को कथित रूप से परेशान किये जाने के आरोप में हुगली जिले के दादपुर इलाके में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. दादपुर के बेताय क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज हाथ में लेकर चुंचुड़ा-धनियाखाली रोड को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही देने के बावजूद सुनवाई के नाम पर लोगों को बार-बार बुलाया जा रहा है और घंटों तक खड़ा रखा जा रहा है. इस प्रक्रिया में बुजुर्गों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरे राज्यों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों को भी केवल सुनवाई का नोटिस मिलने पर काम छोड़कर गांव लौटना पड़ रहा है. इन्हीं आरोपों के विरोध में शुक्रवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे चुंचुड़ा-धनियाखाली 17 नंबर सड़क को अवरुद्ध किया गया. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

