खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़बेता-दो नंबर पंचायत समिति की ओर से ग्वालतोड़ बीडीओ कार्यालय परिसर में मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन पर एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. इस मौके पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और उद्यान विभाग के प्रतिनिधि मौजूद थे. वित्तीय वर्ष 2025–26 के तहत उद्यान विकास योजना की उप-योजना “मधुमक्खी पालन” के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें मधुमक्खी बक्से, छत्ते, शहद निष्कर्षण यंत्र सहित अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किये गये. अधिकारियों ने बताया कि यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मधुमक्खी पालन से किसान कम लागत में बेहतर आमदनी अर्जित कर सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने किसानों को मधुमक्खी पालन के आधुनिक तरीकों, शहद उत्पादन प्रक्रिया, और बाजार से जुड़ाव के उपायों की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

