संवाददाता, बारासात
उत्तर 24 परगना जिले के जिला अधिकारी (डीएम) शरद कुमार द्विवेदी के कार्यालय में बुधवार को बम होने की धमकी भरा इमेल आने के बाद से हड़कंप मच गया. बारासात स्थित उक्त डीएम बिल्डिंग परिसर में अफरातफरी मच गयी. तुरंत बारासात जिला के पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गयी.
मौके पर विशाल पुलिस वाहिनी पहुंची. साथ ही स्निफर डॉग की टीम भी पहुंची. डीएम बिल्डिंग परिसर में विभिन्न गाड़ियों से लेकर बागान समेत विभिन्न जगहों पर स्निफर डॉग से तलाशी की गयी. यहां तक की दफ्तर में आने-जाने वाले लोगों की मेटल डिटेक्टर से चेकिंग करने के साथ ही उनके बैगों की भी तलाशी ली गयी. लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. बारासात थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह 11 बजे डीएम कार्यालय में ऑफिशियल मेल पर एक धमकी भरा इमेल आया. इसमें धमकी दी गयी थी कि डीएम बिल्डिंग को बम से उड़ा दिया जायेगा. वहां बम रखा हुआ है. बुधवार को इमेल चेक करते ही ऐसा इमेल देख तुरंत डीएम कार्यालय के संबंधित विभाग की ओर से बारासात पुलिस जिला को सूचना दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची.
पुलिस का कहना है कि किसने और क्यों इमेल भेजा, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इमेल के जरिये आरोपी का पता लगा रही है. मालूम हो कि गत मंगलवार को ही इंडियन म्यूजियम में भी बम रखे होने की धमकी दी गयी थी. लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला. इससे पहले, कोलकाता एयरपोर्ट पर भी कई बार विमानों में तो, कई बार एयरपोर्ट पर बम होने की धमकी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

