पूछताछ में संदेह होने पर वाहन की ली गयी तलाशी
संवाददाता, कोलकाता.
दुर्गापूजा की तैयारियों के बीच जलपाईगुड़ी पुलिस को शनिवार रात बड़ी सफलता मिली. धूपगुड़ी थाना क्षेत्र से एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा मूल्य के प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये. पुलिस ने ट्रक के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि धूपगुड़ी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हालात में एक ट्रक खड़ा था. गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच दल मौके पर पहुंचा. ट्रक चालक से पूछताछ में संदेह होने पर वाहन की तलाशी ली गयी. जांच के दौरान पुलिसकर्मी भी दंग रह गये, क्योंकि पूरे ट्रक में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे भरे हुए थे. पुलिस ने बताया कि बरामद खेप में लगभग 51 किस्म के पटाखे हैं. इनमें से बड़ी खेप पटाखे प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं. बाजार में इनकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बतायी जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि यह खेप जिले में अवैध तरीके से खपाने की योजना थी. गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम दिनेश यादव है. वह नदिया के हरिणघाटा का निवासी है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी खेप कहां से लायी गयी थी और किसके पास पहुंचायी जानी थी. पुलिस को शक है कि इसके पीछे बड़ा गिरोह सक्रिय है.
जांच अधिकारियों का कहना है कि महालया और दुर्गापूजा से पहले इस पटाखों की खेप को जिले में खपाने की साजिश रची गयी थी. त्योहारों के समय पटाखों की मांग बढ़ जाती है. इसी का फायदा उठाने के लिए इस तरह की तस्करी होती है. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके पीछे जुड़े सभी लोगों को चिह्नित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

