कोलकाता.
दीपावली से पहले कोलकाता पुलिस ने अवैध आतिशबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 600 किलो से अधिक प्रतिबंधित पटाखों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह धर्मतला बस टर्मिनस के पास मेयो रोड स्थित कलकत्ता रेफरी एसोसिएशन के नजदीक अभियान चलाया गया. इस दौरान मोहम्मद जिशान (23) नामक युवक को पकड़ा गया, जो तपसिया इलाके का निवासी है. उसके पास से तीन नायलॉन बोरियों और 25 पेपर कार्टनों में भरे प्रतिबंधित पटाखे बरामद किये गये. इनमें शेल्स, काली पटाखा, चॉकलेट बम और अन्य खतरनाक श्रेणी की आतिशबाजी सामग्री शामिल हैं. बरामद पटाखों का कुल वजन लगभग 600 किलोग्राम है. जांच के दौरान जिशान ने खुलासा किया कि ये सभी प्रतिबंधित पटाखे आसनसोल भेजे जाने वाले थे. मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने सभी विस्फोटक सामग्री को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. इस मामले में मैदान थाने में भारतीय विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(बी) तथा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2)/223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीपावली से पहले अवैध आतिशबाजी की आपूर्ति और बिक्री पर रोक लगाने के लिए महानगर के विभिन्न इलाकों में निगरानी कड़ी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पटाखों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

