हावड़ा. लिलुआ के कोना मोड़ से एक बांग्लादेशी के गिरफ्तार होने के बाद अब हावड़ा स्टेशन के पास से एक अन्य बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम मिजान मियां बताया गया है. शुक्रवार सुबह गोलाबड़ी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. मिजान के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि वह 22 साल पहले सीमा पार कर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला आया था. इसके बाद उसने वहां फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर कार्ड बनवाया. बाद में उसने शादी भी की. वह कई साल तक चेन्नई में भी रहा. इसके बाद वह त्रिपुरा लौट आया. पिछले दिनों उसने केंद्र सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को देखते ही अगरतला के भाजपा नेता भड़क उठे और उसे बांग्लादेशी बताते हुए उसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके बाद वह वहां से भाग कर हावड़ा स्टेशन पहुंचा. यहां से वह चेन्नई जाने के फेर में था.
उसके हावड़ा पहुंचने की खबर यहां के भाजपा नेताओं को मिली. मिजान को हावड़ा स्टेशन से ही पकड़ लिया गया. खबर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

