10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग की बढ़ायी गयी सुरक्षा, सभी थाने अलर्ट, न्यू मार्केट में बांग्लादेशियों ने मनाया जश्न

बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ायी गयी. 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

कोलकाता: बांग्लादेश में जारी हिंसा को देखते हुए कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार ने महानगर स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा और बढ़ा दी है. वहां 20 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि बांग्लादेश में आंदोलन शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. जब तक वहां की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. वहीं, बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद कोलकाता के न्यू मार्केट में बांग्लादेशियों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया.

सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश

कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि कोलकाता पुलिस की तरफ से सभी थानों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया, ताकि महानगर में शांति व्यवस्था प्रभावित न हो.

न्यू मार्केट में बांग्लादेश से आए नागरिकों ने मनायीं खुशियां

बांग्लादेश में तख्ता पलट की घटना के बाद सोमवार को कोलकाता के न्यू मार्केट में स्थित मार्कस स्ट्रीट में विभिन्न कार्यों को लेकर बांग्लादेश से कोलकाता आए बांग्लादेशी नागरिकों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशियां मनायीं. उन्होंने देश की आजादी के नारे भी लगाए.

बांग्लादेशियों ने कोलकाता में मनाया जश्न

मार्कस स्ट्रीट में बांग्लादेश से आए पर्यटकों को आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ सेल्फी लेते देखा गया. वे अपने देश के आजाद होने की खुशी में झूम-नाच रहे थे. खुशियां मनाते लोगों ने कहा कि मेरा देश बांग्लादेश असल में एक बार फिर आजाद हुआ है. हम बांग्लादेश की आजादी को लेकर बेहद खुश हैं.

Also Read: West Bengal : बीएसएफ के महानिदेशक ने लिया जायजा, बांग्लादेश से जुड़ी जल व थल सीमाएं कितनी हैं सुरक्षित

Also Read: Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें

Also Read: West Bengal : भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा के लिए कोलकाता पहुंचे बीएसएफ के महानिदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें