नवगा विवेकानंद सरणी की महिला मिलन चक्र क्लब ने लगातार दूसरे साल अनुदान लेने से किया इनकार
प्रतिनिधि, हुगली.
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वर्ष दुर्गा पूजा समितियों के लिए अनुदान राशि बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये करने की घोषणा की. इसके बावजूद हुगली जिले के बैद्यबाटी के नवगा विवेकानंद सरणी इलाके की महिला संचालित पूजा समिति महिला मिलन चक्र ने सरकारी अनुदान लेने से इनकार कर दिया.
60 वर्षों से परंपरा निभा रहा क्लब
बैद्यबाटी की महिला मिलन चक्र क्लब पिछले 60 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा है. बीते साल भी इस क्लब ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अभया नामक युवती के साथ हुए कांड के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सरकारी अनुदान अस्वीकार किया था.
‘महिला सुरक्षा चाहिए, अनुदान नहीं’ : इस वर्ष भी क्लब की महिलाओं ने हाथों में महिला सुरक्षा चाहिए, अनुदान नहीं लिखे पोस्टर लेकर विरोध जताया. क्लब की अध्यक्ष तपती मुखर्जी ने कहा,“हमने पिछले साल भी अनुदान नहीं लिया था. एक साल बीत जाने के बाद भी अभया को न्याय नहीं मिला है. उसके माता-पिता अब भी भटक रहे हैं. ऐसे में हम अनुदान नहीं चाहते.” उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार यह पैसा स्वास्थ्य, शिक्षा या अन्य जरूरी क्षेत्रों में खर्च करे, तो जनता को अधिक लाभ होगा. “स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, लोगों के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में क्लब को पैसा देने से बेहतर है कि जनता की जरूरतों पर खर्च किया जाये.”
नगरपालिका का पक्ष
बैद्यबटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो ने कहा, “अगर कोई क्लब अनुदान नहीं लेना चाहता, तो इसमें कोई समस्या नहीं है. इस क्लब ने पिछले साल भी अनुदान नहीं लिया था. लोगों को जानना चाहिए कि सरकार आम नागरिकों के लिए 72 सामाजिक योजनाएं चला रही है.
‘आमार पाड़ा, आमार समाधान’ जैसी योजनाएं पूरे देश में कहीं नहीं हैं. अगर कोई इस विषय पर राजनीति करना चाहता है, तो उसमें कुछ कहा नहीं जा सकता.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

