23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एथलीट टीम जेएसकेए विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयार

इसके साथ चुने गये खिलाडियों का परिचय दिया गया, जो भारत की ओर से जापान में अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे.

34 से अधिक देशों की टीमें भाग लेंगी कोलकाता. अखिल भारतीय बुडो शोटोकन कराटे एसोसिएशन (एआईबीएसकेए) और जापान शोटोकन कराटे एसोसिएशन (जेएसकेए) मुख्यालय की ओर से कोलकाता प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन में आगामी एक से तीन नवंबर तक एहिमे प्रीफेक्चुरल बुडोक्कन, मात्सुयामा, जापान में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित जेएसकेए विश्व चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की आधिकारिक टीम की घोषणा की गयी. इसके साथ चुने गये खिलाडियों का परिचय दिया गया, जो भारत की ओर से जापान में अपनी प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे. इस दौरान एआईबीएसकेए – जेएसकेए इंडिया के संस्थापक और निदेशक शिहान तीर्थंकर नंदी (7वीं डैन, जापान) के वरिष्ठ प्रशिक्षकों, एथलीटों और खेल एवं मार्शल आर्ट जगत के गणमान्य हस्तियों के साथ पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान शिहान नंदी ने बताया कि इस विश्व स्तरीय चैंपियनशिप में छह महाद्वीपों के 34 से अधिक देशों की टीमें हिस्सा लेंगी. इस टीम में रूपसा गुप्ता (जेएसकेए सेंट पीटर्सबर्ग 2018 डबल सिल्वर मेडलिस्ट), सेंसई समीर सिंह (एफएसकेए वर्ल्ड चैंपियन 2024), सप्तर्षि मुखर्जी (आईकेए वर्ल्ड चैंपियनशिप, अर्जेंटीना और जेएसकेए वर्ल्ड चैंपियनशिप, मैनचेस्टर, यूनाइटेड किंगडम, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट), संजय कुमार सुब्बा (नेशनल चैंपियन), शुभेंदु देव (इंटरनेशनल काटा मेडलिस्ट, अलीपुरद्वार), अभिजीत सूत्रधार (नेशनल चैंपियन, कूचबिहार) के साथ उभरते सितारे बोंपू कार्लो, श्रेया गोगोई, श्रीकुमारन सेंथिल कुमार और समृद्ध अग्रवाल जैसे चैंपियन शामिल हैं, जो सभी ग्लोबल टूर्नामेंटों में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा कर कई पदक अपने नाम कर चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel