कोलकाता.
राज्य के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में खाली पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति में पारदर्शिता लाने के लिए सीनियर डॉक्टरों के संगठन एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नारायण स्वरूप निगम और हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखा है. संगठन के महासचिव प्रोफेसर डॉ उत्पल बंदोपाध्याय द्वारा लिखे गये इस पत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए तीन प्रमुख मांगें रखी गयी हैं- स्पष्ट अंक प्रणाली: हाउस-स्टाफशिप, स्नातकोत्तर योग्यताओं और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में संविदा सेवा के लिए पहले से ही अंकों का एक स्पष्ट और घोषित मापदंड तय किया जाये. पारदर्शी मेरिट सूची: उम्मीदवारों के प्राप्त अंकों के साथ पूरी मेरिट सूची प्रकाशित की जाए ताकि किसी भी तरह के संदेह की गुंजाइश न रहे. स्थायीकरण को प्राथमिकता: सरकारी अस्पतालों में पहले से अस्थायी तौर पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर और जीडीएमओ को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

