15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता एयरपोर्ट पर गुमनाम नायकों को समर्पित आर्ट गैलरी का हुआ उद्घाटन

आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर गुमनाम नायकों की एक आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता सेनानियों और दूरदर्शी व्यक्तित्वों को कलात्मक श्रद्धांजलि

कोलकाता. आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर गुमनाम नायकों की एक आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक डॉ पीआर बेउरिया ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा शुल्क, आव्रजन, एयरलाइंस प्रतिनिधियों, कल्याणमयी-एएआई महिला कल्याण संघ और यात्रियों की मौजूदगी में गैलरी का उद्घाटन किया.

अनदेखे योगदानकर्ताओं को कलात्मक सम्मान : यह प्रदर्शनी भारत के उन स्वतंत्रता सेनानियों, सुधारकों और दूरदर्शी लोगों को समर्पित है, जिनका योगदान मुख्यधारा के इतिहास में अक्सर अनदेखा रह गया. इस मौके पर डॉ बेउरिया ने कहा, “यह आर्ट गैलरी उन लोगों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि है, जिनके बलिदान और प्रयासों ने हमारे देश की स्वतंत्रता की यात्रा को आकार दिया. उम्मीद है, यहां से गुजरने वाला प्रत्येक यात्री उनकी विरासत पर विचार करेगा और उनके साहस से प्रेरणा लेगा.”

कला, विरासत और यात्रा का संगम : इस पहल का उद्देश्य यात्रियों में भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में कम-ज्ञात हस्तियों की भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. गैलरी में पेंटिंग, रेखाचित्र और कथाएं प्रदर्शित हैं, जो इन उल्लेखनीय व्यक्तियों की कहानियों को जीवंत करती हैं. एएआई की यह सांस्कृतिक पहल कला, विरासत और यात्रा अनुभवों के सम्मिश्रण की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे हवाई अड्डा केवल पारगमन बिंदु न होकर सीखने और प्रेरणा का केंद्र भी बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel