7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर लोगों से मोटी रकम वसूलने का आरोपी अरेस्ट

कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर मोटी रकम वसूलने के आरोप में पुरुषोत्तम पाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

संवाददाता, कोलकाता

कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लोगों को डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर मोटी रकम वसूलने के आरोप में पुरुषोत्तम पाल नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी को असम के तिनसुकिया से गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने आरोपी को तिनसुकिया अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड में कोलकाता लाकर गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. इसके बाद अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. पुलिस के मुताबिक उस पर आरोप है कि वह लोगों को फोन कर खुद को पुलिस अफसर बताकर झूठे मामलों में फंसाने का डर दिखाकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे मोटी रकम ठग लेता था. इस तरह से अबतक लोगों को धमकी देकर एक करोड़ रुपये से अधिक की कथित जबरन वसूली वह कर चुका है. अदालत में पुलिस की तरफ से बताया गया कि पुरुषोत्तम के खाते में 39 लाख रुपये जमा कराये गये थे.

इधर, गुरुवार को सुनवाई के दौरान अदालत में बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में जमानत का आवेदन किया. वहीं सरकारी वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए बैंकशाल कोर्ट में आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए लंबी दलीलें दीं. जिसके बाद बैंकशाल कोर्ट ने आरोपी पुरुषोत्तम पाल को 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel