कोलकाता.
जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के दीक्षांत समारोह के दौरान बुधवार को समारोह स्थल के बाहर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के सदस्यों ने छात्र संघ के तत्काल चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के सामने अपनी मांगें रखते हुए स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव कराने की अपील की. प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल ने कहा कि छात्रों को अपनी मांगें उठाने का पूरा अधिकार है और उन्हें अपनी बात खुल कर रखनी चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्र संघ चुनाव जैसे मुद्दों पर अंतिम निर्णय सरकार को ही करना होता है. राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सौंपे गये मांग पत्र का वह अध्ययन करेंगे.पिछले दो वर्षों से जादवपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में अपनी अनुपस्थिति को लेकर राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अब पूर्णकालिक कुलपति के नेतृत्व में एक नयी दिशा की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में विश्वविद्यालय में कोई पूर्णकालिक कुलपति नहीं था, इसलिए उस समय दीक्षांत समारोह का विशेष महत्व नहीं रह गया था. राज्यपाल के आगमन और प्रस्थान के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई. हालांकि लगभग 100 एसएफआइ छात्र व कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें उनके समक्ष रखीं. जेयू एसएफआइ इकाई के पदाधिकारी सौगत ने कहा कि संगठन को इस बात की खुशी है कि दीक्षांत समारोह के बाद राज्यपाल ने उनसे मुलाकात की और उनकी बातों को गंभीरता से सुना. उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उनकी मांगों को सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन भी दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

