कोलकाता. राज्य में कोरोना से फिर एक शख्स की मौत हुई है. मृतक की चिकित्सा वुडलैंड्स हॉस्पिटल में चल रही थी. जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमित 74 वर्षीय इस मरीज की मंगलवार को अस्पताल में मौत हुई. वह हावड़ा के आंदूल रोड इलाके का रहना वाला था. उसे सोमवार शाम सांस की परेशानी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल सूत्रों के अनुसार निमोनिया के कारण उसके दोनों फेफड़े बुरी तरह से प्रभावित थे. साथ ही उसे उच्च रक्तचाप और मिरगी की भी समस्या थी. वहीं वुडलैंड्स अस्पताल में फिलहाल दो कोविड मरीजों की चिकित्सा चल रही है. इनमें से एक 85 वर्षीय मरीज कोलकाता के शरत बोस रोड और दूसरा महेशतला के सुभाष पल्ली इलाके का निवासी है. इस व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष है. उधर, कोरोना को लेकर सोमवार को ही सीएम ने बैठक की थी. बैठक के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार के पोर्टल पर पश्चिम बंगाल से संबंधित कोरोना संक्रमित मरीजों की पिछले 24 घंटे का अपडेट नहीं दिखाया जा रहा है, बल्कि दूसरे राज्यों का अपडेट है.
ज्ञात कि अभी हाल में ही बेलियाघाटा आइडी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हुई थी. इस तरह राज्य में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है