17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हुगली नदी पर एक और पुल बनाने की तैयारी

कोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिले को हावड़ा से जोड़ने के लिए हुगली नदी पर एक और पुल बनाया जायेगा.

कोलकाता-वाराणसी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए बनाया जायेगा नया पुल

दक्षिण 24 परगना के पुजाली को हावड़ा के बागनान से जोड़ेगा नया सेतु

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता और दक्षिण 24 परगना जिले को हावड़ा से जोड़ने के लिए हुगली नदी पर एक और पुल बनाया जायेगा. राज्य के लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी से कोलकाता तक बन रहे नये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए नया ब्रिज बनाया जायेगा. नया ब्रिज तैयार होने के बाद हावड़ा के बागनान इलाके को दक्षिण 24 परगना जिले के पुजाली से जोड़ा जा सकेगा. नया एक्सप्रेसवे कम से कम चार लेन होगा, जिससे दोनों जिलों के बीच का सफर काफी आसान हो जायेगा. अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित ब्रिज हुगली नदी पर बनने वाला पांचवां पुल होगा. अभी तक कोलकाता में चार पुल हुगली नदी पर बनाये जा चुके हैं. इसमें हावड़ा ब्रिज, बाली ब्रिज, विद्यासागर सेतु और निवेदिता सेतु प्रमुख हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के अनुसार, पहले योजना थी कि वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को पुरुलिया जिले की ओर से बागनान तक बॉम्बे हाइ रोड से जोड़ा जाये. लेकिन, अब इस योजना में थोड़ा बदलाव किया जा रहा है और हुगली नदी पर एक और पुल बनाकर इस एक्सप्रेसवे को पुजाली के रास्ते जोड़ने की योजना बनायी जा रही है.

पिछले दिनों संसद में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि पुरुलिया, बांकुड़ा और हावड़ा जिले में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट में देरी की वजह राज्य सरकार की ओर से अपने फैसलों में देरी और प्रोजेक्ट में बदलाव करना रहा है. यह एक्सप्रेसवे यूपी, बिहार और झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगा, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत पश्चिम बंगाल में भूमि अधिग्रहण को लेकर है. हालांकि, इसकी डीपीआर पहले ही बनाकर राज्य सरकार को सौंपी जा चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel