15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक के धक्के से बच्ची की मौत आरोपी को जमानत पर आक्रोश

शिवपुर थाना क्षेत्र के शालीमार पांच नंबर गेट के पास शुक्रवार रात एक बाइक की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. इस बीच, हादसे के आरोपी बाइक चालक अमरजीत महतो को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

हावड़ा.

शिवपुर थाना क्षेत्र के शालीमार पांच नंबर गेट के पास शुक्रवार रात एक बाइक की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. इस बीच, हादसे के आरोपी बाइक चालक अमरजीत महतो को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

शनिवार को जैसे ही लोगों को आरोपी की जमानत की खबर मिली, उन्होंने मल्लिकफाटक जीटी रोड पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस प्रदर्शन के चलते इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित रहा. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मौके पर रैफ और कॉम्बैट फोर्स को तैनात किया गया.

क्या है घटना : शुक्रवार रात बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी.

टक्कर लगने के बाद बच्ची करीब सात मीटर दूर जा गिरी. स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गयी.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि गंभीर अपराध के बावजूद आरोपी को इतनी जल्दी जमानत कैसे मिल गयी. लोगों की मांग पर पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी की जमानत रद्द कराने के लिए अदालत में याचिका दायर की जायेगी और उस पर हत्या समेत अन्य गंभीर धाराएं जोड़ी जायेंगी. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने पथावरोध हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel