कोलकाता. बेहला के एक वृद्ध दंपती को डिजिटल अरेस्ट कर उनसे तीन करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम दिव्य ज्योति डी निगम सेठी और हेमंत कुमार साहू बताये गये हैं. पुलिस ने दोनों को ओडिशा के सुंदरगढ़ इलाके से पकड़ा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पर्णश्री इलाके के रहनेवाले विधान घोष दस्तीदार ने गत 18 अक्तूबर को शिकायत दर्ज करायी थी कि जालसाजों ने स्वयं को सीबीआइ और ईडी अधिकारी बताकर फोन किया और ड्रग तस्करी मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देकर उन्हें और उनकी पत्नी को मानसिक रूप से बंधक बनाकर रखा. जालसाजों ने उन्हें अपनी बातों में फंसाते हुए उनसे तीन करोड़ रुपये ऐंठ लिये. बाद में ठगी का अहसास होने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने ओडिशा के सुंदरगढ़ इलाके से दिव्यज्योति डी निगम सेठी को गिरफ्तार किया.
पुलिस के अनुसार, दिव्यज्योति के बैंक अकाउंट में 2.10 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए थे. ठगी में इस्तेमाल डिवाइस भी उसके पास से बरामद किये गये हैं. उसके अलावा, ओडिशा के महंगा इलाके से पुलिस ने हेमंत साहू को भी गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि उसकी कंपनी के बैंक अकाउंट में ठगी के 26 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे. उसके पास से मोबाइल, डेबिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जब्त किये गये हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

