स्थानीय तृणमूल नेता के आरोप को विधायक ने साजिश और प्रोपेगैंडा करार दिया
कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज में तृणमूल विधायक अलीफा अहमद के घर के नीचे देह व्यवसाय चलाने के आरोप लगे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अलीफा का नाम तब सुर्खियों में आया, जब उपचुनाव में तृणमूल की जीत के जश्न के दौरान फेंके गये बम की चपेट में आने से एक बच्ची तमन्ना की मौत हो गयी थी. एक बार फिर से इस आरोप के बाद वह सुर्खियों में हैं.पुलिस कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद कालीगंज थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप लगाने वाले तृणमूल नेता ने कहा कि घर के नीचे चल रहे इस अवैध व्यवसाय में स्कूल और कॉलेज की लड़कियां भी शामिल हैं और इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए.
विधायक का दावा
विधायक अलीफा अहमद ने आरोपों का खंडन किया और इसे उनके खिलाफ रची गयी साजिश बताया. उन्होंने कहा कि उनके घर के नीचे फैमिली रेस्टोरेंट है और पुलिस वहां केवल एक बहस को लेकर गयी थी. उनका कहना है कि भाजपा उनके नाम का इस्तेमाल कर प्रोपेगैंडा फैला रही है, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं.राजनीतिक प्रतिक्रिया
भाजपा प्रवक्ता देबजीत सरकार ने कहा कि राज्य में गैर-कानूनी तरीके से पैसे निकालने का काम चल रहा है और संभावना है कि देह व्यवसाय की दुकान सचमुच चल रही हो. स्थानीय लोग और नेता प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

