12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर सुनवाई में फूटा वृद्धा का गुस्सा, कहा, हम क्या दूसरे देश से आये हैं

चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अस्वस्थ मतदाताओं की घर पर ही सुनवाई कराने के निर्देश के बावजूद चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों को सुनवाई केंद्र तक आने के लिए मजबूर किये जाने का आरोप सामने आया है.

हुगली

. चुनाव आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अस्वस्थ मतदाताओं की घर पर ही सुनवाई कराने के निर्देश के बावजूद चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्गों को सुनवाई केंद्र तक आने के लिए मजबूर किये जाने का आरोप सामने आया है. इसे लेकर एक वृद्धा ने सुनवाई केंद्र में अपना आक्रोश व्यक्त किया. हुगली–चुंचुड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड की निवासी 77 वर्षीय शिखा मित्र अपने 90 वर्षीय पति प्रशांत कुमार मित्र के साथ सुनवाई केंद्र पहुंचीं. पति की दोनों टांगें टूटी हुई हैं, चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ता है और कान से कम सुनाई देता है. इसके बावजूद उन्हें सुनवाई केंद्र आना पड़ा. इससे पहले 10 जनवरी को प्रशांत कुमार मित्र की सुनवाई हुई थी.

शिखा मित्र ने कहा, जीवन में इतनी परेशानी कभी नहीं हुई. कहा जा रहा है कि वोटर नहीं रहे तो बैंक खाता बंद हो जायेगा, पेंशन नहीं मिलेगी. हम क्या किसी दूसरे देश से आये हैं? हमारी सात पीढ़ियां यहीं रहती आयीं हैं. इतने वर्षों से बिना किसी दिक्कत के मतदान किया है, अब अचानक सुनवाई के नाम पर परेशान किया जा रहा है. हर बार 600 रुपये टोटो किराया देना हमारे लिए बहुत मुश्किल है.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जीवन पाल के बागान स्थित सुनवाई केंद्र में पहले दिन से ही बुजुर्गों को परेशान होते देखा जा रहा है. कभी व्हीलचेयर पर बैठे वृद्धों को, तो कभी ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों को भी सुनवाई के लिए बुलाया गया. इस घटना ने चुनाव आयोग के निर्देशों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel