हुगली. कोन्नगर के कनाईपुर बसाई ऑटो स्टैंड क्षेत्र में स्थित एक किराना व जेरॉक्स दुकान के मालिक प्रांत राय पर एआइ की मदद से लड़कियों और महिलाओं की तस्वीरों को आपत्तिजनक रूप देने का गंभीर आरोप लगा है. शिकायत के अनुसार दुकान पर आनेवाली महिलाओं की तस्वीरें वह चोरी-छिपे सहेज लेता था और बाद में उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट से फैलाया करता था. उसके 7–8 फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम आइडी होने की बात सामने आयी है. घटना उजागर होते ही युवतियों ने आरोपी को पकड़ कर जूतों से पीटते हुए कनाइपुर पुलिस फाड़ी तक पहुंचाया. एक युवती ने बताया कि प्रांत कुछ वर्ष पहले बांग्लादेश से आया था. आरोपी बच्चों से बुज़ुर्ग महिलाओं तक के सभी की तस्वीरें एआइ से संशोधित कर चुका है. स्थानीय पंचायत सदस्य शम्पा चक्रवर्ती ने कहा कि युवक की गतिविधियों को देखते हुए उसके बांग्लादेश से संपर्क के संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उसके टैब और लैपटॉप से कई आधार कार्ड की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

