13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैद्यवाटी में भाजपा कार्यालय तोड़ने का आरोप, तृणमूल ने किया खंडन

बैद्यवाटी में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है.

प्रतिनिधि, हुगली.

बैद्यवाटी में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच राजनीतिक तनातनी एक बार फिर सुर्खियों में है. शनिवार की सुबह बैद्यवाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 स्थित भाजपा के एक कार्यालय का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया. भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि तृणमूल ने आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. स्थानीय भाजपा नेता दिब्येंदु पाल, जिन्होंने इस कार्यालय का निर्माण कर पार्टी को समर्पित किया था, ने कहा कि एसआइआर के बीच तृणमूल नेताओं की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं. उसी के तहत यह तोड़फोड़ की गयी है. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों ने रात के अंधेरे में कार्यालय पर हमला किया. भाजपा की ओर से बताया गया कि यह कार्यालय श्रीरामपुर सांगठनिक जिले के चांपदानी मंडल-3 के अंतर्गत बैद्यवाटी जोड़ा अश्वत्थ तला के पास स्थित है, जहां पार्टी के प्रतीक चिह्न और बैनरों को भी क्षति पहुंचायी गयी है.

दूसरी ओर, बैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन व तृणमूल नेता पिंटू महतो ने आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा : इस राज्य में लोकतंत्र जीवित है. कोई भी व्यक्ति किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ सकता है. भाजपा का कार्यालय तोड़ने की हमें कोई ज़रूरत नहीं, क्योंकि हम भाजपा को विपक्ष ही नहीं मानते. स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. संभावित तनाव को रोकने के लिए इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel