कोलकाता. भारत के 79 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनएससीबीआई हवाई अड्डे) पर एक नयी वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन यात्रियों के हाथों करवाया गया. इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कोलकाता हवाई अड्डा के निदेशक डॉ पीआर बेउरिया, वरिष्ठ एएआई अधिकारियों और प्रमुख हितधारकों की उपस्थिति रही. यह नयी वाई-फाई सुविधा पूरे टर्मिनल में उपलब्ध है. इस सुविधा के साथ कोलकाता हवाई अड्डा अत्याधुनिक सुविधाएं और बेहतर डिजिटल रूप से जुड़े यात्री अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. इस कार्यक्रम में यात्रियों और हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गयी. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक डॉ पीआर बेउरिया ने कहा कि इससे यात्रियों को सुविधा होगी. यात्रियों को एयरपोर्ट पर उनके मोबाइल का इंटरनेट काम नहीं करने की स्थिति में एयरपोर्ट के वाइफाई की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इंटरनेट से जुड़ी किसी तरह की समस्या भी नहीं होगी. वे आसानी से दिये गये निर्देशानुसार एयरपोर्ट के वाइफाई से खुद का नेट कनेक्ट कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

