कोलकाता
. विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी बुधवार को उत्तर दिनाजपुर के इटाहार पहुंचे. यहां उन्होंने गाड़ी की छत पर खड़े होकर रोड शो किया और लोगों से सीधे संवाद किया.इटाहार में सड़क के दोनों ओर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. बनर्जी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और गुलाब की पंखुड़ियां उछालकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाया. रोड शो के बाद आयोजित जनसभा में उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला.बनर्जी ने कहा कि देश के दूसरे राज्यों में बांग्ला भाषा बोलने के कारण प्रवासी मजदूरों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ बांग्ला बोलने पर लोगों को बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बंगाल को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करने की साजिश की जा रही है. इससे पहले बनर्जी ने महाराष्ट्र की जेल से लौटे प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की. मजदूरों ने वहां झेली गयी प्रताड़ना की जानकारी दी. अभिषेक ने कहा कि किसी की आंखों का आंसू व्यर्थ नहीं जायेगा और इसका जवाब समय पर मिलेगा. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए लक्ष्य तय किया. उन्होंने कहा कि उत्तर दिनाजपुर की नौ और दक्षिण दिनाजपुर की छह विधानसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीत दर्ज करेगी. यानी दोनों जिलों में 15-0 का परिणाम होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि सबसे ज्यादा बढ़त इटाहार विधानसभा क्षेत्र से मिलेगी. बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर चुनावी लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और कहा कि 2026 में चौथी बार तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

