10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर के खिलाफ अधीर ने निकाली रैली, आयोग पर उठाये सवाल

एसआइआर सहित अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से सुबोध मल्लिक स्क्वायर से धर्मतला तक एक विरोध जुलूस निकाला गया.

केंद्र व राज्य सरकार पर भी साधा निशाना

संवाददाता, कोलकाता

एसआइआर सहित अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से सुबोध मल्लिक स्क्वायर से धर्मतला तक एक विरोध जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने किया. जुलूस में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. धर्मतला में जुलूस आकर खत्म हुआ, जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में एसआइआर को लेकर चर्चा चल रही है. बंगाल में भी इसे लेकर चर्चा हो रही है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में एक राजनीतिक क्रांति शुरू की है. चुनाव आयोग का काम लोगों को उनका मताधिकार देना है. चाहे अमीर हो या गरीब, हर वोटर के वोट की कीमत एक है. लेकिन आज चुनाव आयोग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. यदि इसी तरह चलता रहा तो चुनाव प्रहसन में बदल जायेगा. लोकतंत्र खतरे में पड़ जायेगा. चुनाव में जीत-हार होता है, लेकिन आज देश को बचाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि देश का नागरिक कौन होगा, यह चुनाव आयोग तय करेगा या गृह मंत्रालय. चुनाव आयोग सवाल उठने पर कोई जवाब नहीं दे रहा है, भाजपा नेता जवाब दे रहे हैं. इससे साफ है कि दाल में कुछ काला है. उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार की विफलता के कारण ही आज बड़ी संख्या में यहां के श्रमिक बाहर काम करने जाते हैं. उनका कोई रिकार्ड भी नहीं है. बंगाल में पंचायत से नगरपालिका चुनाव में वोटों की लूट की जाती रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel