17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर गणना फॉर्म नहीं देने वाले बीएलओ के खिलाफ होगी कार्रवाई

पश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के बीच, चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

नियम का उल्लंघन करने के आरोप में आठ बूथ स्तरीय अधिकारियों को नोटिस

एसआइआर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के आरोप में आठ बीएलए के खिलाफ एफआइआर का निर्देश

संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) प्रक्रिया के बीच, चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.आयोग ने उन बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है, जो घर-घर जाकर गणना फॉर्म देने के बजाय मनमाने ढंग से या सार्वजनिक स्थानों से फॉर्म वितरित कर रहे हैं. चुनाव आयोग ने सभी इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर्स (इआरओ) को निर्देश दिया है कि ऐसे बीएलओ को तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी करें और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करें. इसी बीच, शनिवार को चुनाव आयोग ने आठ बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उनसे पूछा है कि उन्होंने घर-घर जाकर गणना फॉर्म का वितरण क्यों नहीं किया. इसके साथ ही आयोग ने आठ बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. इन आठों बीएलए पर एसआइआर प्रक्रिया में गड़बड़ी करने का आरोप है. आरोप है कि कई बीएलए मृत व्यक्ति का भी गणना फॉर्म वितरित करने का दबाव दे रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, एसआइआर प्रक्रिया शुरू होते ही विभिन्न जिलों से कई शिकायतें सामने आयी थीं. आरोप था कि कुछ बीएलओ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घर या पार्टी कार्यालयों से फॉर्म वितरित कर रहे हैं, जबकि कई जगहों पर सड़क किनारे बेंच लगाकर भी फॉर्म दिये जा रहे हैं. यहां तक कि तृणमूल कार्यकर्ता स्वयं घर-घर फॉर्म पहुंचा रहे थे, जिससे प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठे.

मामले में भाजपा ने आयोग में कई बार शिकायत दर्ज करायी. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हाल ही में आयोग से मुलाकात कर कई गंभीर अनियमितताओं की जानकारी दी थी. शनिवार को चुनाव आयोग ने सभी जिलों को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कई बीएलओ घर-घर फॉर्म नहीं दे रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है. ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. हालांकि चेतावनियों के बावजूद जिलों से लगातार शिकायतें आती रहीं. अंततः आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करने के निर्देश जारी किये हैं.

चुनाव आयोग को मिली हैं कई शिकायतें

पश्चिम बंगाल में एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. कई क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे हैं, तो वहीं इस संबंध में भी कई तरह की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. कहीं से खबर आ रही है कि कि बीएलओ घर-घर न जाकर, बल्कि सड़कों पर फॉर्म बांट रहे हैं. कहीं पंचायत प्रधान के घर बैठकर फॉर्म बांटने के आरोप हैं तो बीएलओ स्कूल के क्लास रूम से ही गणना फॉर्म बांट रहे हैं. इस पर चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर गणना के फॉर्म बांटने होंगे. चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं. हाल ही में, जोधपुर पार्क में सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर एक बीएलओ को गणना फॉर्म बांटते हुए देखा गया था. लगभग यही तस्वीर दुर्गापुर, बैरकपुर, दमदम, कोलकाता सहित लगभग पूरे राज्य भर में देखने को मिली है. इस प्रवृति को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने अब पहल करते हुए आरोपी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel