कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने बांग्लार बाड़ी प्रोजेक्ट के रुपये रखने या किसी और तरीके से खर्च करनेवालों के खिलाफ एक्शन लेने की चेतावनी दी है. पंचायत विभाग ने इस बारे में जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है कि किस जिले में कितने घर बन गये हैं, कितने घर अभी बनने बाकी हैं. आरोप है कि कई लाभार्थियों को ””””बांग्लार बाड़ी”””” प्रोजेक्ट से पैसे मिलने के बाद भी उन्होंने उसका इस्तेमाल घर बनाने में नहीं किया. बल्कि, उस पैसे का इस्तेमाल किसी और काम में किया गया. फिर कुछ लोगों ने पैसे लिए और घर बनाये बिना बैंक में रख दिये. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट के लिए दो चरणों में करीब 16 लाख लाभार्थियों को पैसे दिया है. इस संबंध में राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि लगातार केंद्र से मदद न मिलने के बाद ममता बनर्जी ने बंगाल के लोगों के सिर पर छत देने के लिए आवास योजना शुरू की है. गांव के गरीबों को इसका फायदा मिल रहा है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य के हरेक नागरिक के पास पक्का मकान हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

