कोलकाता. दीपावली के बाद भी कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से पूरे महानगर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में मंगलवार रात को महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 366 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इसमें बिना हेलमेट पकड़े गये 86 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वहीं बिना हेलमेट 36 बाइक सवार के कारण चालकों पर कार्रवाई की गयी. इधर, लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में 69 लोगों का चालान कटा है. शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में 69 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. इधर, अन्य मामलों में 106 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की तरफ से अभियान चलाया गया है. पुलिस का कहना है कि महानगर की सड़कों पर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर वाहन चलानेवालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह से कार्रवाई की जायेगी, जिससे सड़कों हादसों में कमी लायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

