आनंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित मार्टिन पाड़ा इलाके की घटना
संवाददाता, कोलकातामहानगर के आनंदपुर इलाके में कमरे का दरवाजा तोड़कर अालमारी से सोने के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने शेख इसरफी (46) नामक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. वह दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर इलाके का निवासी बताया गया है. उससे पूछताछ कर चोरी के जेवरात में से उसका कुछ हिस्सा पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि आनंदपुर इलाके के मार्टिनपाड़ा की रहनेवाली एक महिला ने इसकी शिकायत गत चार अक्तूबर को आनंदपुर थाने में दर्ज कराई थी. शिकायत में घर की आलमारी से लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात चुराने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की पहचान की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से लगातार पूछताछ के बाद वह टूट गया. जिसके बाद उसके बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी के जेवरात का अधिकतर हिस्सा बरामद कर लिया है. शेष जेवरात को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

