23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपी मां-बेटे फरार, फ्लैट का ताला तोड़ने की तैयारी में पुलिस

बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के मामले में आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी और उसका बेटा आर्यन अभी तक फरार हैं.

आरोपियों के फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी का हार्ड डिस्क जब्त करना चाहती है पुलिस संवाददाता, हावड़ा उत्तर 24 परगना के सोदपुर की एक युवती को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर डोमजूर के फकीरपाड़ा में बंधक बनाकर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के मामले में आरोपी श्वेता खान उर्फ फूलटूसी और उसका बेटा आर्यन अभी तक फरार हैं. बैरकपुर पुलिस के साथ-साथ हावड़ा सिटी पुलिस ने भी दोनों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित की है. पुलिस मां-बेटे की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस का मुख्य लक्ष्य उस फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को जब्त करना है, जहां आरोपी रहते थे. फ्लैट में ताला लगा होने के कारण पुलिस अभी तक हार्ड डिस्क बरामद नहीं कर पायी है. पुलिस का मानना है कि हार्ड डिस्क मिलने से कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं, जिससे फ्लैट में आने-जाने वाले लोगों के बारे में भी पता चलेगा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फ्लैट की तलाशी लेने के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी. बताया जा रहा है कि यदि कुछ दिनों के भीतर दोनों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पुलिस फ्लैट में लगे तालों को तोड़ने के लिए कोर्ट में आवेदन कर सकती है. इसके साथ ही, पुलिस फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और आरोपियों के परिजनों व स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में पुलिस को पता चला है कि सोदपुर की पीड़िता को लेकर मां और बेटे हिमाचल प्रदेश घूमने भी गये थे. पुलिस ने फ्लैट के आसपास सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया है. वहीं, पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी आर्थिक तंगी के कारण काम तलाश रही थी. पिछले साल दिसंबर में सोशल मीडिया के जरिए उसका परिचय आर्यन खान से हुआ, जिसने बताया था कि उसकी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है और उसे वहां काम मिल जायेगा. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि मां और बेटे उनकी बेटी से गलत काम करवाना चाहते थे. जब उसने इनकार किया, तो उसे बंधक बना लिया गया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. यहां तक कि उसके शरीर के कई हिस्सों को सिगरेट से भी जलाया गया. पिछले दिनों पीड़िता वहां से भागने में सफल रही और उसने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel