कोलकाता. तारीख पर तारीख व असफल सुनवाई से हताश एक आरोपी ने अदालत के पास ही फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम बापी सरकार बताया गया है. वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट थाने के हुसैनपुर इलाके का रहने वाला था.
घटना की खबर मिलते ही डीएसपी सदर विक्रम प्रसाद व बालुरघाट थाने के आइसी सुमंत विश्वास मौके पर पहुंचे. खुदकुशी करने की वजह मामले की तारीख न मिलने या कुछ और है, पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना से अदालत परिसर में अफरातफरी मच गयी. ज्ञात हो कि 35 वर्षीय बापी सरकार गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे बालुरघाट अस्पताल गये थे. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. इसी सिलसिले में वह अदालत पहुंचा था. उसने अपने वकील कृष्णदास दास से भी मुलाकात की. उस समय उसे पता चला कि आज उसके मामले की सुनवाई की कोई तारीख नहीं है. वकील कृष्ण ने कहा कि जो कुछ उन्होंने सुना, उससे उन्हें काफी निराशा हुई. लेकिन यह कल्पना से परे था कि वह इस तरह आत्महत्या कर लेंगे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर के आसपास अदालत के पीछे शौच के लिए गये कुछ लोगों ने एक लटकता हुआ शव देखा. जिसे देखकर अदालत परिसर में अफरातफरी मच गयी. वकील, मुवक्किल, मुकदमे की पैरवी करने वाले और आसपास के लोग चीखते-चिल्लाते दौड़े. स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी. बाद में पता चला कि शव बापी का है. उस व्यक्ति ने खिड़की की ग्रिल से अपने कपड़े बांध कर आत्महत्या कर ली.
घटना के संबंध में डीएसपी सदर विक्रम प्रसाद ने कहा कि उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज था. बाकी मामलों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

