इसमें 12 एसी कोच होंगे संवाददाता, कोलकाता. सियालदह मंडल के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है. पूर्व रेलवे की पहली एयर कंडीशंड (एसी) लोकल जल्द ही शुरू की जायेगी. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन का संचालन सियालदह-रानाघाट मार्ग पर शुरू करने की घोषणा सियालदह रेल मंडल ने की है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन 12 कोच की होगी, जिसकी सभी बोगियां वातानुकूलित होंगी. आइसीएफ रेक का अधिकतम गति 110 किमी प्रति घंटा होगी. सभी ईएमयू कोचों में प्रत्येक तरफ चार विद्युत चालित स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे हैं. यात्रियों को मनोरम दृश्य प्रदान करने के लिए कोचों में चौड़ी और बड़ी डबल सीलबंद कांच की खिड़कियां हैं. सभी कोचों में 3 सीटर स्टेनलेस स्टील सीटें हैं. एक ट्रेन में एक साथ 1126 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. कोलकाता में पहली बार एसी लोकल ट्रेन : देश की पहली एसी लोकल ट्रेन 2017 में मुंबई में शुरू हुई थी और अब कोलकाता भी उस सूची में जुड़ने जा रहा है. चेन्नई की इंटीग्रेटेड कोच फैक्टरी में बनी इस ट्रेन में कुल 12 कोच हैं, और इसका लुक किसी मेट्रो ट्रेन जैसा है. एसी लोकल ट्रेन को भीषण गर्मी से यात्रियों को राहत देने की पहल के रूप में देखा जा रहा है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन का ट्रायल रन सफल रहा, तो कुछ ही हफ्तों में इसे नियमित रूप से चलाया जा सकता है. ट्रेन का रूट और टाइमटेबल अंतिम चरण में है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जायेगी. किराया : सूत्रों के अनुसार, एसी लोकल ट्रेन का किराया सामान्य लोकल ट्रेनों की तुलना में अधिक होगा. हालांकि रेलवे का कहना है कि एसी ईएमयू उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का किराया काफी किफायती होगा. यात्रियों को एसी लोकल ट्रेनों में मासिक/ पाक्षिक/ साप्ताहिक टिकट लेने का विकल्प उपलब्ध होगा. दमदम, बैरकपुर, नैहाटी और रानाघाट स्टेशनों के लिए एसी ईएमयू ट्रेनों का एकल यात्रा किराया क्रमशः 35, 60, 90 और 120 रुपये होगा जबकि मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) का शुल्क क्रमशः 620, 1275, 1810 और 2430 होगा .िमलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं स्वचालित दरवाजे, जो स्टेशन पहुंचने पर खुलेंगे और ट्रेन रवाना होते ही अपने आप बंद हो जायेंगे हर बोगी में सीसीटीवी कैमरे अलार्म और आपातकालीन संचार व्यवस्था दरवाजों का नियंत्रण ड्राइवर और गार्ड के पास रहेगा हर बोगी में होंगे चार दरवाजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

