रिपोर्ट कार्ड ‘उन्नयनेर पांचाली’ की भेंट
संवाददाता, कोलकाताइस वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकासमूलक कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जनता तक पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. उक्त रिपोर्ट कार्ड का नाम ‘उन्नयनेर पांचाली’ रखा गया है, जिसे लेकर बुधवार को खुद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी मैदान में उतर चुके हैं. इस अभियान के तहत वह बुधवार को दक्षिण कोलकाता में टाॅलीवुड के प्रख्यात अभिनेता रंजीत मल्लिक के आवास पहुंचे और उसके बाद नंदन के प्रेक्षागृह में विधायक व फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती के कार्यक्रम में शामिल हुए. मल्लिक के आवास से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बनर्जी ने कहा “पश्चिम बंगाल में पंद्रह वर्षों का शासन लोगों के जीवन को नीतियों, प्रभावी क्रियान्वयन और गरिमा के माध्यम से सशक्त बनाने की यात्रा रहा है. ‘उन्नयनेर पंचाली’ तृणमूल सरकार के नेतृत्व में हुए इस विकासात्मक सफर को एक साथ प्रस्तुत करता है, जिसमें बुनियादी ढांचे, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा और सांस्कृतिक संरक्षण से जुड़े प्रमुख पहलों को दर्ज किया गया है.बुधवार को मुझे बांग्ला सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक रंजीत मल्लिक को ‘उन्नयनेर पंचाली’ भेंट कर सम्मानित करने का अवसर मिला. इस अवसर पर उन्हें एक स्मृति-चिह्न और उत्तरीय भी प्रदान किया गया.
बंगाल की सांस्कृतिक पहचान में उनका योगदान अमूल्य है और उनका रचनात्मक कार्य पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करता रहा है. इस मुलाकात के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि शासन और संस्कृति को साथ-साथ आगे बढ़ना चाहिए और विकास तभी सार्थक होता है, जब वह रचनात्मकता, विरासत और आम लोगों की आवाज की रक्षा करता है.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

