17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साउंड बॉक्स बजाने को लेकर विवाद में कर दी युवक की हत्या

कालीपूजा की रात एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. साउंड बॉक्स बजाने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी.

सोनारपुर इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकाता

कालीपूजा की रात एक मामूली विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. साउंड बॉक्स बजाने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार देर रात दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना अंतर्गत कुस्तिया इलाके की है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के पड़ोसी दंपती को गिरफ्तार किया है. मृत युवक का नाम सनातन नस्कर है. बताया जा रहा है कि गत बुधवार की रात को वह अपने मुहल्ले के कालीपूजा पंडाल में साउंड बॉक्स लगा कर गाने बजा रहा था. उसी दौरान एक पड़ोसी ने आकर उसे आवाज कम करने को यह कहते हुए कहा कि उनके घर में एक बीमार परिजन है.

सनातन ने अनुरोध मानते हुए बॉक्स बंद किया और घर लौट आया. आरोप है कि कुछ देर बाद पड़ोसी पिंटू साहा और उसकी पत्नी सनातन के घर पहुंचे. उन्होंने फिर से बॉक्स बजाने की जिद की, जिस पर दोनों पक्षों में तीखी बहस छिड़ गयी. आरोप है कि पिंटू और उसकी पत्नी ने सनातन की मां और भाई के साथ मारपीट की और जब सनातन ने विरोध किया, तो पिंटू ने चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया. सनातन के शरीर पर कई गहरे घाव लगे.

परिजन और स्थानीय लोग उसे गंभीर हालत में कालिकापुर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी दंपती को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सोनारपुर थाने की पुलिस ने देर रात घटनास्थल का निरीक्षण कर नमूने एकत्र किये. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या में क्या किसी और की भूमिका है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel