19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया के नवद्वीप में सुनसान जगह से बड़ी संख्या में वोटर कार्ड बरामद, राजनीतिक बवाल तेज

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी

राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी

सुनसान जगह से वोटर कार्ड मिलने पर हड़कंप

कल्याणी. मंगलवार को नदिया जिले के नवद्वीप जनरल अस्पताल के प्रतापनगर रोड इलाके में बड़ी संख्या में वोटर कार्ड बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जिस सुनसान जगह से कार्ड मिले, वह प्रतापनगर हॉस्पिटल रोड के पास स्थित है. पूरे राज्य में एसआइआर का काम चल रहा है, ऐसे में इस बरामदगी ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. खबर मिलते ही नवद्वीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कार्ड सुनसान जगह पर पड़े मिले. बरामद किये गये कई वोटर कार्ड पर स्थानीय निवासियों के नाम लिखे थे. हैरानी की बात यह है कि जिन लोगों के पास घरों में वोटर कार्ड मौजूद हैं, उनके कार्ड भी सड़क पर मिले. भाजपा का तृणमूल पर आरोप: स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि इस घटना के पीछे तृणमूल का हाथ है. भाजपा का कहना है कि एसआइआर लागू होने के बाद से ही पार्टी बार-बार कह रही है कि वोटर बाहर निकलेंगे और नवद्वीप की यह घटना उसी का उदाहरण है. भाजपा के अनुसार इलाके के वार्ड 4 और 5 में पुराने तथा नये दोनों तरह के कार्ड मिले, जिससे यह साफ होता है कि तृणमूल डरी हुई है. भाजपा ने मांग की है कि पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच करे और नवद्वीप नगरपालिका के चेयरमैन बिमान कृष्ण साहा को इस घटना पर जवाब देना चाहिए.

तृणमूल का पलटवार: राणाघाट साउथ से तृणमूल विधायक मुकुटमणि अधिकारी ने इन आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पूरे नवद्वीप में तृणमूल की जीत हुई है और 26 तारीख को भी नतीजे ऐसे ही रहेंगे. उनके अनुसार भाजपा की इलाके में कोई ज़मीन नहीं है, इसलिए वे झूठ बोलकर तृणमूल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

फिलहाल इस बात का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है कि वोटर कार्ड सुनसान इलाके में कैसे आये. नवद्वीप थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि ये कार्ड किसने फेंके, क्यों फेंके और इसके पीछे क्या वजह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel