33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कल्याण व कीर्ति में हुई तीखी बहस

राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह मंगलवार को तब सामने आ गयी, जब पार्टी सांसदों के बीच कथित कहासुनी का एक वीडियो और सांसदों से संबंधित पार्टी के आधिकारिक ‘वाट्सएप ग्रुप’ से तीखी नोकझोंक के ‘स्क्रीनशॉट’ व्यापक रूप से प्रसारित हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

‘वाट्सएप चैट’ लीक होने के बाद तृणमूल सांसदों के बीच कलह सामने आयीएजेंसियां, कोलकाताराज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी कलह मंगलवार को तब सामने आ गयी, जब पार्टी सांसदों के बीच कथित कहासुनी का एक वीडियो और सांसदों से संबंधित पार्टी के आधिकारिक ‘वाट्सएप ग्रुप’ से तीखी नोकझोंक के ‘स्क्रीनशॉट’ व्यापक रूप से प्रसारित हो गये. भाजपा के आइटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया कि इस संवाद में तृणमूल सांसदों कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच तीखी बहस नजर रही है. हालांकि, प्रभात खबर सोशल मीडिया पर साझा किये जा रहे इन ‘स्क्रीनशॉट’ की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है.

कल्याण ने माना : बहस हुई थी, एक महिला सांसद को ठहराया जिम्मेदार

कल्याण बनर्जी ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि बहस हुई थी, लेकिन उन्होंने इसका ठीकरा महिला सांसद पर फोड़ा. उन्होंने कहा : मैं पिछले 40 सालों से राजनीति में हूं. यह महिला सांसद निर्वाचन आयोग के बाहर सुरक्षाकर्मियों से मुझे गिरफ्तार करने के लिए कह रही थीं. वे मुझे जेल भेजने वाले कौन होते हैं? उन्होंने (महिला सासंद ने) मुझे गालियां दीं. यह मैं ही हूं, जो संसद में संघर्ष करता है. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं, जो केवल एक विशिष्ट औद्योगिक घराने से ही प्रभावित हो. उन्होंने कहा : सिर्फ इसलिए कि महिला सांसद धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलती हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह किसी का अपमान कर सकती हैं. बनर्जी लोकसभा में तृणमूल के मुख्य सचेतक भी हैं. संबंधित महिला सांसद से जब प्रतिक्रिया के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह मामला पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक पहुंचा दिया गया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, विवाद के बाद संबंधित महिला सांसद ने वॉट्सएप ग्रुप छोड़ दिया व ममता बनर्जी और तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी को पत्र भेजा. वहीं, मालवीय ने इस प्रकरण के बारे में ‘एक्स’ पर कई पोस्ट किये. उन्होंने लिखा : चार अप्रैल 2025 को भारत निर्वाचन आयोग के परिसर में दो तृणमूल सांसदों के बीच सार्वजनिक विवाद के तुरंत बाद, नाराज सांसद ने ‘वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी (वीआइएल)’ को बदनाम करना जारी रखा… यह ऐसी चीजें हैं, जिनसे किंवदंतियां बनती हैं.

मालवीय ने एक अन्य पोस्ट में कहा : यह स्पष्ट है कि तृणमूल सांसदों के बीच झगड़े वाली बातचीत का स्क्रीनशॉट और वीडियो अंदर से लीक हुए हैं… ममता बनर्जी को यह पता लगाने में मदद करें कि उन्हें (स्क्रीनशॉट व वीडियो) किसने लीक किया है.

बोले सौगत : तृणमूल की छवि खराब कर रहे कल्याण बनर्जी

वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने कल्याण बनर्जी पर पार्टी की छवि खराब करने का आरोप लगाया. राय ने कहा : उन्होंने जो कुछ किया है, उससे पार्टी की छवि खराब हुई है. तृणमूल को) कल्याण बनर्जी को तुरंत मुख्य सचेतक के पद से हटा देना चाहिए. वह पार्टी में सभी के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उनका अपमान करते हैं. पार्टी को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel