इस दौरान वह हावड़ा जिले के पांचला ब्लॉक स्थित बेन हरीशपुर गांव पहुंचे. वहां पहुंच कर योजना के तहत हुए कार्यों की दशा देख कर वह दंग रह गये. गांव का दौरा करने के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने बंगाल में वर्ष 2019 तक 11 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा है और इस योजना पर केंद्र सरकार द्वारा कुल 14 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, लेकिन अब तक राज्य सरकार सिर्फ तीन लाख मकान ही बनायी है.
वर्ष 2017 में पश्चिम बंगाल में सात लाख मकान बनाये जाने हैं, लेकिन अब तक सिर्फ तीन लाख मकान ही बने हैं. पश्चिम बंगाल में बने घरों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यहां बने घर केंद्र सरकार द्वारा तय किये गये मानदंडों के अनुसार नहीं बनाये गये हैं. बंगाल में बने घर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं हैं. पांचला ब्लॉक के जिस गांव का उन्होंने दौरा किया कि उसके बारे में जानकारी देते हुए श्री यादव ने कहा कि उस गांव में तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी मकान नहीं बना है. वहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय तो बने हैं, लेकिन अधिकांश शौचालयों की छत बनायी ही नहीं गयी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह केंद्र सरकार के समक्ष रिपोर्ट पेश करेंगे. इस मौके पर प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे.

