Advertisement
नैहाटी : गंगा में नहाने के दौरान डूबी मां-बेटी
देर से पहुंची पुलिस कोलकाता : नैहाटी में गंगा में स्नान करने के दौरान रविवार को मां और बेटी डूब गयी. यह घटना नैहाटी के चांदनी घाट पर हाजीनगर पेपर मिल के नजदीक हुई. मृतकों में मां रूबी झा (40) और बेटी आशा झा (15) शामिल हैं. आशा दसवीं कक्षा की छात्रा थी. वह नैहाटी […]
देर से पहुंची पुलिस
कोलकाता : नैहाटी में गंगा में स्नान करने के दौरान रविवार को मां और बेटी डूब गयी. यह घटना नैहाटी के चांदनी घाट पर हाजीनगर पेपर मिल के नजदीक हुई. मृतकों में मां रूबी झा (40) और बेटी आशा झा (15) शामिल हैं. आशा दसवीं कक्षा की छात्रा थी. वह नैहाटी आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल की छात्रा थी. उसके पिता भगवान झा नैहाटी के हुकुम चंद जूट मिल का कर्मचारी है.
बताया जाता है कि कुछ महिलाएं रविवार को गंगा नदी के घाट पर स्नान कर रही थी, तभी बेटी को डूबते देख मां उसे बचाने का प्रयास की, लेकिन दोनों गंगा नदी में डूब गयीं. घटना की सूचना फौरन नैहाटी थाना को दी गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के चार घंटे के बाद पुलिस के गोताखोर दोनों की तलाश के लिए वहां पहुंचे. देरी से बचाव कार्य आरंभ करने के लिए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि उक्त घाट पर गत तीन महीने में पांच लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो चुकी है. इसके बावजूद स्थानीय हालीशहर नगरपालिका और पुलिस इस प्रकार की घटना की रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.इधर, गोताखोरों की कोई मदद न मिलने पर परिजन को स्थानीय माझी की मदद लेनी पड़ी.
माझी ने छह हजार रुपये लेकर जाल डाल कर ढाई बजे आशा को बाहर निकाला. बताया जाता है कि उस समय उसकी धड़कन चल रही थी, लेकिन एंबुलेंस न मौजूद होने के कारण उसे फौरन अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. पुलिस की जीप से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मां के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. प्रशासन से मदद न मिलने से स्थानीय लोगों में क्षोभ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement