कोलकाता: बिजली कंपनी सीइएससी ने कलकत्ता ट्रामवेज कॉरपोरेशन (सीटीसी) से 49.16 कट्ठा जमीन 27.73 करोड़ रुपये में खरीद ली है. यह जमीन तीन ट्राम डीपो में फैली है. इनमें गालिफ स्ट्रीट में 14.95 कट्ठा, कालीघाट में 12.33 कट्ठा और खिदिरपुर में 21.33 कट्ठा जमीन है. राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने इस संबंध में लेटर ऑफ इंटेंट सीइएससी के प्रबंध निदेशक अनिरुद्ध लाहिड़ी को सौंपा. श्री मित्र ने बताया कि अदायगी की शर्तो को संशोधित करने के बाद सीटीसी की अन्य दो जमीनें, टालीगंज में चार एकड़ और बेलगछिया में 52 कट्ठा जमीन भी बेची जायेगी.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से पहली बार ऐसा विनिवेश किया गया. श्री लाहिड़ी ने बताया कि कंपनी की योजना इन जमीनों पर सब स्टेशन स्थापित करने की है, ताकि शहर में बिजली वितरण के नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.
सीइएससी मौजूदा बिजली की 1900 मेगावाट की मांग के बाद अब 3000 मेगावाट की मांग को पूरा करने की तैयारी में जुटी है. इधर, श्री मित्र ने यह भी बताया कि सुंदरवन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि कोलकाता से मालदा की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गयी है. 500 रुपये अतिरिक्त देने पर बालुरघाट तक यह सेवा हासिल की जा सकती है.