कोलकाता/नयी दिल्ली. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के धूलागढ़ में सांप्रदायिक संघर्ष को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि घर जल रहे थे और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जो तुष्टीकरण की राजनीति का उदाहरण है और पार्टी इसका विरोध करती है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि कोलकाता से महज 30 किलोमीटर दूर कथित तौर पर इतने बड़े नरसंहार की कोशिश की गयी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
घर जल रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि हम इसका विरोध करते हैं, यह तुष्टीकरण की राजनीति का उदाहरण है. श्री प्रसाद ने सवाल किया कि गुजरात में 2002 प्रकरण पर आज तक रोनेवाले बुद्धिजीवी चुप क्यों हैं.

