कोलकाता.
एसआइआर के दूसरे चरण के तहत मतदाताओं की सुनवाई प्रक्रिया 27 दिसंबर से जारी है. अब तक 9,30,993 मतदाताओं की सुनवाई पूरी हो चुकी है. इनमें से 11,472 मतदाताओं को दस्तावेज सत्यापन के बाद ‘इनवैलिड’ घोषित किया गया है. इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) द्वारा सुनवाई के दौरान दस्तावेजों की जांच की गयी, जिसके आधार पर इन मतदाताओं को ‘इनवैलिड’ बताया गया है. ऐसे मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची से हटाये जाने की प्रबल संभावना है. जिलावार आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक ‘इनवैलिड’ मतदाता नदिया जिले में पाये गये हैं, जहां इनकी संख्या 9,228 है. वहीं, अब तक हुई सुनवाई में कोलकाता दक्षिण और बांकुड़ा जिलों में एक भी मतदाता ‘इनवैलिड’ नहीं पाया गया है. अन्य जिलों में ‘इनवैलिड’ घोषित किए गए मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है- कूचबिहार में 10, जलपाईगुड़ी में चार, दार्जिलिंग में दो, उत्तर दिनाजपुर में दो, दक्षिण दिनाजपुर में 195, मालदा में 15, मुर्शिदाबाद में 68, उत्तर 24 परगना में 147, दक्षिण 24 परगना में 69, कोलकाता उत्तर में 54, हावड़ा में 26, हुगली में 989, पूर्व मेदिनीपुर में दो, पश्चिम मेदिनीपुर में 105, पुरुलिया में 44, पूर्व बर्दवान में 167, बीरभूम में 264, अलीपुरद्वार में नौ, कलिम्पोंग में 65 और झाड़ग्राम में तीन.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

