वह बेहोश हो गयी. गुरुवार दोपहर को होश आने पर वह इंटाली इलाके में स्थित अपने घर पहुंची और परिवार वालों को पूरी घटना बतायी. इसके बाद परिवारवाले उसे इंटाली थाने ले गये. लेकिन घटना तपसिया इलाके की होने के कारण उसे तपसिया थाना भेज दिया गया. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Advertisement
बंगाल : तपसिया में नाबालिग से गैंगरेप, बेनियापुकुर में उधार में दिये रुपये मांगने पर महिला से दुष्कर्म
कोलकाता. महानगर में शर्मसार करने वाली दो घटनाएं हुई हैं. मेला घूमने गयी 14 साल की लड़की को कुछ युवकों ने जबरन उठा लिया और तपसिया इलाके के एक निर्माणाधीन मकान के फ्लैट में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दूसरी ओर बेनियापुकुर इलाके में उधार के रुपये वापस मांगने पर एक युवक महिला से दुष्कर्म […]
कोलकाता. महानगर में शर्मसार करने वाली दो घटनाएं हुई हैं. मेला घूमने गयी 14 साल की लड़की को कुछ युवकों ने जबरन उठा लिया और तपसिया इलाके के एक निर्माणाधीन मकान के फ्लैट में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. दूसरी ओर बेनियापुकुर इलाके में उधार के रुपये वापस मांगने पर एक युवक महिला से दुष्कर्म कर फरार हो गया.
पहली घटना में पीिड़त किशोरी के परिवार की ओर से तपसिया थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना बुधवार रात की है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि इंटाली इलाके में उसका घर है. इसी इलाके में वह मेला घूमने सहेली के साथ गयी थी. उसके साथ कुछ अन्य दोस्त भी थे. मेला घूमने के दौरान कुछ युवक उसे बहला-फुसलाकर तपसिया इलाके में एक निर्माणाधीन मकान के फ्लैट में ले गये. विरोध करने पर बदमाशों ने उसके हाथ-पांव बांध दिये और उसके साथ बर्बरता की गयी.
बेनियापुकुर में उधार में दिये रुपये मांगने पर महिला से दुष्कर्म
कोलकाता. बाइक खरीदने के लिए उधार के रूप में दिये गये रुपये मांगने पर आरोपी युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया. घटना बेनियापुकुर इलाके के सुरेश सरकार रोड की है. पीड़िता ने इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज करायी है. पुलिस से अपनी शिकायत में उसने बताया कि राजू आड्डी (28) नाम के युवक से उसकी जान-पहचान थी. जुलाई महीने में राजू ने उससे मोटरसाइकिल खरीदने के नाम पर 16 हजार 500 रुपये लिये थे. दो हफ्ते में रुपये लौटाने का वादा किया था. समय गुजरने के बावजूद जब रुपये नहीं मिले तो उसने इसकी शिकायत थाने में करने की चेतावनी उसे दी. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक गुस्से में उसके घर में शाम को आया और उसके साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement