18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालच व भ्रष्टाचार से दूर रहें नेता : ममता

कोलकाता: शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि वे लालच और भ्रष्टाचार से दूर रहें, क्योंकि इसका पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता का सबसे बड़ा काम जनता की विश्वसनीयता हासिल करना होता […]

कोलकाता: शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए कहा कि वे लालच और भ्रष्टाचार से दूर रहें, क्योंकि इसका पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता का सबसे बड़ा काम जनता की विश्वसनीयता हासिल करना होता है.

यदि आपमें एक व्यक्ति के तौर पर विश्वसनीयता नहीं, तो आपको राजनीति में रहने का अधिकार नहीं. उन्होंने कहा कि उनके लिए सच्चा पार्टी कार्यकर्ता वह व्यक्ति है, जो पार्टी का झंडा लेकर चले और कहे कि तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद. कोई पार्टी कार्यकर्ता अपने बूथ क्षेत्रों में क्या करता है लोग उस पर बारीकी से नजर रखते हैं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहने की हिदायत दी, जिससे पार्टी का नाम खराब हो. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि लोभ करना पाप है और पाप ही विनाश का कारण होता है. इसलिए घर में जो है, वही खायें. दूसरे की मिठाई देख कर लालच न करें. जो लोग लालच का समर्थन करते हैं, वह उनका समर्थन नहीं करती हैं.

बेरोजगार बंगाली प्रवासियों को रोजगार देगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमेरिका में रह रहे बंगाल प्रवासियों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. अमेरिकी सरकार द्वारा बहुत जल्द एक विधेयक पारित किया जायेगा, जिससे वहां सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) क्षेत्र में कार्य करनेवाले प्रोफेशनलों की बेरोजगार होने की संभावना बढ़ जायेगी. ऐसी परिस्थिति के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष सेल का गठन किया जायेगा और बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की पहल शुरू की जायेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस के मौके पर की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा बहुत जल्द यह विधेयक पेश किया जायेगा. इस नये विधेयक के पारित होने से आइटी क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी क्योंकि इस विधेयक के माध्यम से अमेरिका में आइटी क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के एच-1बी व एल1 वीजा रद्द हो जायेगे और उनको वापस देश लौटना होगा.
2019 से केंद्र पर होगा तृणमूल का नियंत्रण : मुकुल
वर्ष 2019 में होनेवाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस, केंद्र में निर्णायक की भूमिका अदा करेगी. अब ही तृणमूल कांग्रेस संसद में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही है. लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी केंद्र का नेतृत्व करेगी. यह दावा है तृणमूल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय की. शहीद दिवस पर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बंगाल से विरोधी पार्टियों का सफाया हो जायेगा और सभी सीटों पर तृणमूल की जीत होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आंदोलन का नतीजा है कि राज्य के सभी लोगों के पास मतदाता पहचान पत्र है. उन्होंने राज्य के लोगों को उनकी पहचान एवं अधिकार दिलाने के लिए काफी संघर्ष किया है. इसका सकारात्मक परिणाम आज देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel