Advertisement
20 बीघा में पोस्ता की फसल नष्ट की
हरिपुर : पांडेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम नीचुपाड़ा स्थित अजय नदी के किनारे लगभग 20 बीघा जमीन में उगाया गया पोस्ता पांडेश्वर आबकारी विभाग और पांडेश्वर थाना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नष्ट कर दिया. स्थानीय निवासी असित बाध्यकर ने बताया कि अजय नदी के किनारे माना में वीरभूम के निवासी आकर पोस्ता […]
हरिपुर : पांडेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम नीचुपाड़ा स्थित अजय नदी के किनारे लगभग 20 बीघा जमीन में उगाया गया पोस्ता पांडेश्वर आबकारी विभाग और पांडेश्वर थाना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नष्ट कर दिया. स्थानीय निवासी असित बाध्यकर ने बताया कि अजय नदी के किनारे माना में वीरभूम के निवासी आकर पोस्ता की खेती करते हैं. नदी का पानी सूखने पर जमीन खाली हो जाती है. इसका फायदा उठाकर इसकी खेती की जाती है.
लंबे समय से यहां खेती की जा रही है. अबकारी विभाग के प्रभारी आशिष गोस्वामी ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली कि अजय नदी के किनारे बर्दवान जिला में पड़ने वाले हिस्से में बड़े पैमाने पर स्थानीय निवासी पोस्ता की खेती कर रहे हैं. पांडेश्वर पुलिस को साथ लेकर छापामारी की गई. इस दौरान 20 बीघा जमीन में की गई इसकी खेती नष्ट कर दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement